भोजपुर:जिले के कोइलवर प्रखंड के महादेवचक में 52 एकड़ जमीन पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा जमा लिया है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने कोइलवर थाना में 12 नामजद लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है. जो जबरन जमीन पर कब्जा जमा रहे हैं.
सरकार से मिली जमीन पर दबंगों का कब्जा
दरअसल, बुधवार को महादेवचक के दर्जनों महिला-पुरूष ग्रामीणों ने बताया कि 1995-96 में बिहार सरकार की ओर से लगभग 60 लोगों को 52 एकड़ जमीन का पर्चा दिया गया था. जिसके बाद वह जमीन पर खेती करते आ रहे हैं. साथ ही वित्तिय वर्ष में रसीद भी कटाये हैं.
ग्रामीणों की जमीन पर दबंगों का कब्जा ग्रामीणों ने की शिकायत
ग्रामीणों ने कहा कि सेमरिया गांव के कुछ दबंग व्यक्ति हमारी जमीन पर जबरन कब्जा कर उसे जोतवा रहे हैं. वहीं उनको मना करने पर वो मारपीट करने लगते हैं. जिसे लेकर गुरुवार को अंचल कार्यालय कोइलवर पहुंचे हैं. जहां हमने मिलकर जमीन पर जबरन कब्जा जमाए जाने की शिकायत की. जिसके बाद कोइलवर सीओ ने हमें आश्वासन दिया है. वहीं कोइलवर सीओ शिकायत मिलने के बाद थाना ले गए जहां पर्चाधारियों की जमीन पर जबरन कब्जा जमाने वालों के खिलाफ पर्चाधारियों से मामला दर्ज करवाया गया.
लिया जाएगा एक्शन
कोइलवर सीओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि महादेवचक में सभी पर्चाधारियों की जमीन पर कुछ लोगों की ओर से जबरन कब्जा किये जाने की शिकायत के बाद कानूनी करवाई के तहत जल्द ही युक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा.