भोजपुर: रविवार को 11 हजार 880 पदों के लिए सिपाही भर्ती की परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा को लेकर आरा स्टेशन पर परीक्षार्थियों की काफी भीड़ देखी गई. सिपाही भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थी जैसे-तैसे ट्रेनों में लटक कर अपने घर जाने को विवश दिखे.
आलम ये था कि स्टेशन पर कोई भी ट्रेन आती तो उसमें सवार होने के लिए यात्रियों में होड़ लगी दिखी. वहीं, कुछ परीक्षार्थी ट्रेन के इंजन पर भी चढ़ने का प्रयास करते नजर आए. हालांकि, स्टेशन पर मौजूद जीआरपी पुलिस और नवादा थाना थानाध्यक्ष ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.