बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन, नामांकन के लिए उमड़ रही भीड़ - bhojpur news

इंटर और स्नातक में नामांकन के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी पहुंच रहे हैं. इस दौरान उनके तरफ से किसी भी प्रकार की सावधानी नहीं बरती जा रही है.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Aug 17, 2020, 3:30 PM IST

भोजपुर:जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमण के बीच इंटर और स्नातक में नामांकन को लेकर विद्यार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शहर के महिला कॉलेज में सहित अन्य कॉलेजो में विद्यार्थियों की भारी भीड़ से यहां सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है.

बिना मास्क के पहुंच रहे विद्यार्थी
कॉलेज में नामांकन कराने पहुंच रहे विद्यार्थी बिना मास्क के ही पहुंच रहे हैं. इंटर और स्नातक में नामांकन को लेकर सुबह से ही छात्रों की लंबी लंबी लाइन लग रही है. नामांकन के दौरान उमड़ रही भीड़ से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

कोरोना फैलने का है खतरा
ऐसे में अगर एक भी छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया तो कई छात्र संक्रमित हो सकते हैं. वहीं, बच्चों के अभिभावक की मानें तो कॉलेज में सुरक्षा के इंतजाम के साथ पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की जानी चाहिए. बिना मास्क के कोई कॉलेज प्रवेश ना करें इसका भी ख्याल रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details