बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP कार्यकर्ता दरवाजे पर कर रहा था ब्रश तभी अपराधियों ने मारी गोली - भोजपुर पुलिस

भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने युवक को गोली मार दी और फरार हो गये. घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बदमाशों ने युवक को मारी गोली
बदमाशों ने युवक को मारी गोली

By

Published : Aug 23, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 4:13 PM IST

भोजपुर:बिहार के भोजपुर जिले में इन दिनों में क्राइम (Crime In Bhojpur) का ग्राफ बढ़ गया है. बेखौफ अपराधी आए दिन हत्या, लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. भोजपुर पुलिस अपराधियों पर नकेल नहीं कस पा रही है. इसी क्रम में हथियाबंद बदमाशों ने अपने घर के बाहर ब्रश कर रहे एक युवक (Shot Youth) को गोली मारकर मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

इसे भी पढ़ें :Bhojpur Crime News: सौतेली मां और पिता ने बेटी की हत्या कर शव को फेंका, जांच में जुटी पुलिस

घटना बिहियां थाना इलाके के बांधा गांव की है. जख्मी युवक का नाम बांधा गांव निवासी स्व. विनोद राय के पुत्र ढुनमुन यादव बताया जा रहा है. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए आरा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. युवक को बाएं पैर में गोली लगी है. घायल युवक बीजेपी का भी कार्यकर्ता बताया जा रहा है. अभी तक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

देखें वीडियो

घायल युवक ढुनमुन यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने गांव में ही घर के दरवाजे पर ब्रश कर रहा था. इसी दौरान गांव के ही दो स्थानीय युवक छोटू यादव और उसका एक दोस्त पहुंचे और उसकी जांघ में गोली मारकर फरार हो गए. जिससे वह जख्मी हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-आरा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पैसों के लेन-देन को लेकर था विवाद

हालांकि जख्मी युवक को गोली क्यों मारी गई? इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है. वहीं दूसरी ओर बांधा गांव के ग्रामीणों के मुताबिक ये सभी लोग पिस्टल चलाना सीख रहे थे. उसी दौरान गोली चल गई. गोली युवक के पैर में जा लगी. फिलहाल घटना की सूचना के बाद बिहियां पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

Last Updated : Aug 23, 2021, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details