भोजपुर:बिहार के भोजपुर जिले में इन दिनों में क्राइम (Crime In Bhojpur) का ग्राफ बढ़ गया है. बेखौफ अपराधी आए दिन हत्या, लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. भोजपुर पुलिस अपराधियों पर नकेल नहीं कस पा रही है. इसी क्रम में हथियाबंद बदमाशों ने अपने घर के बाहर ब्रश कर रहे एक युवक (Shot Youth) को गोली मारकर मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
इसे भी पढ़ें :Bhojpur Crime News: सौतेली मां और पिता ने बेटी की हत्या कर शव को फेंका, जांच में जुटी पुलिस
घटना बिहियां थाना इलाके के बांधा गांव की है. जख्मी युवक का नाम बांधा गांव निवासी स्व. विनोद राय के पुत्र ढुनमुन यादव बताया जा रहा है. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए आरा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. युवक को बाएं पैर में गोली लगी है. घायल युवक बीजेपी का भी कार्यकर्ता बताया जा रहा है. अभी तक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है.