भोजपुर: जिले के आरा-बक्सर मुख्य मार्ग एनएच-84 पर गजराज ओपी थाना क्षेत्र के पकड़िया बर के पास हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मारकर मोबाइल और पर्स लूट लिया. पीड़ित युवक की पहचान पटना निवासी दीपक कुमार के रुप में हुई है.
भोजपुर: लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को मारी गोली - man shot during loot
आरा-बक्सर मुख्य मार्ग एनएच-84 पर अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मारकर मोबाइल और पर्स लूट लिया.
![भोजपुर: लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को मारी गोली loot in bhojpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10107206-161-10107206-1609689390787.jpg)
घायल युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक से 2 हजार नकद और मोबाइल की लूट हुई है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक अपनी बहन के गांव नवादा बेन से वापस आरा लौट रहा था. इसी दौरान गजराजगंज थाना क्षेत्र के पकड़िया बर गांव के पास हथियारबंद अपराधियों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया.
युवक को मारी गोली
बाइक सवार अपराधियों ने युवक को रोक कर पहले पैसे और मोबाइल छीनने की कोशिश की. युवक ने इसका विरोध किया. जिसके बाद बदमाशों ने युवक के कमर के पास गोली मार दी. वहीं दहशत फैलाने के इरादे से बादमशों ने भागने के क्रम में 4 राउंड हवाई फायरिंग भी की.