बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में अपराधियों ने मचाया तांडव, 2 लोगों को मारी गोली - bhojpur news

देर शाम हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल व्याप्त है. वहीं, पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.

अस्पताल में भर्ती युवक

By

Published : Nov 13, 2019, 10:26 PM IST

भोजपुर:आरा में देर शाम अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी. दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. इस मामले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. वहीं, मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार आरा में रस्सी बगान के समीप एक कंपाउंडर समेत दो युवकों को अपराधियों ने गोली मार दी. बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी इस वारदात को अंजाम देते ही फरार हो निकले. घायल में एक का नाम धर्मेंद्र कुमार बताया जा रहा है, जबकि दूसरे का नाम मनीष बताया जा रहा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अस्पताल में भर्ती युवक

दोनों की हालत गंभीर
अपराधियों की गोली से घायल हुए दोनों युवकों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. लोगों से पूछताछ जारी है. वहीं, डॉक्टरों के मुताबिक युवकों को लगी गोलियां निकाल ली गईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details