भोजपुर: बिहार के भोजपुर ( Bhojpur ) जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े मछली कारोबारी समेत दो लोगों को गोली मार ( Fish Trader Shot In Ara ) दी. गोली लगने से मछली कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी एक घायल हो गया, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर-करजा मोड़ के समीप की है. इस वारदात का मुख्य कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, आरा शहर के टाउन थाना के बिंद टोली निवासी मछली कारोबारी किशन बिंद उर्फ कृष्णा बिंद अपने दो दोस्तो मुन्ना यादव और विनोद कुमार के साथ जीतिया पर्व के लिए बड़हरा के केशोपुर गंगा नदी से मछली लाने गए थे.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में मतदान के दौरान हिंसक झड़प, 7 राउंड फायरिंग, DM-SP कर रहे कैंप
मछली न मिलने पर तीनों वापस एक ही बाइक पर सवार होकर आरा की ओर आ रहे थे. तभी आरा-बड़हरा रोड पर इब्राहिमपुर-करजा पुल के पास घात लगाए बाइक सवार हथियार से लैस दो अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जो किशन बिंद के सिर और गले में लग गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.