बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत

छिनतई का विरोध करने पर आरा में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी (One Shot Dead in Arrah) जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

arrah
arrah

By

Published : Dec 4, 2021, 1:22 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 1:48 PM IST

आरा: शनिवार सुबह अपराधियों ने बिहार के आरा में बड़ी वारदात (Crime in Arrah) काे अंजाम दिया है. यहां छिनतई का विरोध करने पर हथियार बंद अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से एक किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे परिजनों ने इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है. मृतक का नाम प्रिंस कुमार सिंह (32) बताया जाता है. घायल कंवरा गांव का ही निवासी शांति भूषण सिंह का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: लूट, हत्या समेत कई मामलों का आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

यह घटना आरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र (Arrah Jagdishpur police station area) के कंवरा गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जगदीशपुर थाने से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार कंवरा गांव निवासी किसान प्रिंस कुमार सिंह सुबह अपने गांव के दोस्त के साथ बाइक से खेत में फसल देखने के लिए गए हुए थे. जब वे खेत से लौट रहे थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार करीब 3-4 अपराधी हथियारों से लैस होकर पहुंचे और उनकी बाइक व सोने की चेन छीनने लगे. प्रिंस सिंह और शांति भूषण सिंह ने इसका विरोध किया.

इसके बाद अपराधियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें गोली लगने से प्रिंस सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शशि भूषण बुरी तरह से जख्मी हो गया. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद सभी हथियार लहराते हुए अपराधी मौके से फरार हो गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजनों मौके पर पहुंचे और जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गये. इसकी सूचना जगदीशपुर थाना को दी गयी.

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों की मानें तो उसका किसी के साथ कोई विवाद नहीं था. वह आज खेत घूमने के लिए गए थे. इसी बीच कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा उनकी उनकी बाइक व सोने की चेन छीनने की कोशिश किया गया और जब विरोध किया तो उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, पोस्टमार्टम कराने आए जगदीशपुर थाना में तैनात एसआई ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि 2 लोगों को गोली लगी है. जिसमें एक की मौत हो गई है और एक जख्मी है. फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: आरा अंचल कार्यालय के निर्वाचन गोदाम में लगी आग, मतदाता सूची समेत कई दस्तावेज जलकर राख

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 4, 2021, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details