भोजपुर: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहें हैं. ताजा मामला जिले के नवादा थाना क्षेत्र के रमना रोड का है, जहां अपराधियों ने दुकान बंद कर घर जा रहे एक दुकानदार को गोली मार दी. इसके चलते युवक गंभीर रूप से घयाल हो गया. घायल को आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
भोजपुर: हथियारबंद अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, घायल - आरा सदर अस्पताल
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल से पुलिस ने गोली का एक खोखा भी बरामद किया है. वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
हथियारबंद अपराधियों ने मारी गोली
घायल की पहचान स्वर्गीय कृष्णा सिंह के बेटे सुशील सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घायल की आरा के महावीर टोला इलाके में एक कंप्यूटर की दुकान है. जहां से देर शाम वह दुकान बंद करके घर लौट रहा था. तभी अचानक रमना रोड स्थित हथियारबंद अपराधियों ने उसके ऊफर गोली चला दी. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल से पुलिस ने गोली का एक खोखा भी बरामद किया है. वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.