भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावां गांव में अपराधियों ने घर पर अमरावती देवी नामक मुखिया (Criminals Shot Mukhiya Amravati Devi In Bhojpur)को गोली मार दी. गोली महिला के पेट में लगी है. आनन-फानन में परिवार के लोग उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गये. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. हालांकि परिजन उन्हें पटना ना ले जाकर आरा शहर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- बाइक सवार अपराधियों ने 3 युवकों पर किया चाकू से हमला, एक की मौत.. दो घायल
घायल पश्चिमी गुंडी पंचायत की है मुखियाःघायल अमरावती देवी (45 वर्षीय) बड़हरा प्रखंड के पश्चिमी गुंडी पंचायत की वर्तमान में मुखिया है. अमरावती देवी महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव की पत्नी है. मुन्ना यादव ने बताया कि घर पर चढ़कर हथियारबंद बदमाशों ने मेरी पत्नी को बायें साइड पेट मे तीन गोली मारी है. वर्तमान घटना होली के दौरान रंग खेलने से जुड़ा है. वहीं पीड़ित और आरोपी दोनों के बीच पंचायत चुनाव से विवाद की बात सामने आ रही है.
पूर्व मखिया के रिश्तेदारों पर है हमला का आरोपः अमरावती देवी के पति मुन्ना यादव ने आगे बताया कि बिहार पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व से विवाद चला रहा है. शनिवार दोपहर बच्चों के बीच रंग खेलने को लेकर विवाद हुआ. इसी को लेकर पश्चिमी गुंडी पंचायत के पूर्व मुखिया पति गांव के ही कई अन्य लोगों के साथ वर्तमान मुखिया अमरावती देवी के दरवाजे पर हथियार के साथ आकर गाली-गलौज और धमकाने लगे.