बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: हथियारबंद बदमाशों ने सरपंच के भावी उम्मीदवार को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - bihar news

भोजपुर में हथियारबंद बदमाशों ने सरपंच के भावी उम्मीदवार को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हथियारबंद बदमाशों ने युवक को मारी गोली
हथियारबंद बदमाशों ने युवक को मारी गोली

By

Published : Sep 19, 2021, 1:34 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में (Crime in Bhojpur) इन दिनों अपराधियोंके हौसले दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं, पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है. जिले में बीते 24 घंटे के दौरान हथियारबंद बदमाशों (Armed Gangsters) ने एक और शख्स को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. मालूम हो कि बीते शनिवार को आरा शहर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर देने के बाद गोलीबारी की ये आज दूसरी घटना है.

ये भी पढ़ें-बेटियों ने निभाया बेटों का फर्ज, शव यात्रा देख छलकी आंखें

दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत सलेमपुर गांव में आज सुबह बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने सरपंच पद के भावी उम्मीदवार को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

देखें वीडियो

जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. वहीं, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार जख्मी धोबहां ओपी क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी रामप्रवेश यादव का 35 वर्षीय पुत्र मनोज यादव बताया जा रहा है. पीड़ित ने बताया कि वह आज सुबह बधार से शौच कर घर के दरवाजे पर अपने भाई के साथ बैठकर बात कर रहा था.

ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में जख्मी भोजपुर पुलिस बल के जवान की मौत

तभी दो बाइक पर सवार छह हथियारबंद लोग वहां आ धमके और फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान उसे गोली लग गई, जिससे वो जख्मी हो गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-बड़ा खुलासा: ईमानदारी से काली कमाई करता था ये IPS, सैलेरी अकाउंट से कभी नहीं निकाला कैश!

ये भी पढ़ें-आरा सदर अस्पताल में 'बोरे' पर सिस्टम! तेजस्वी बोले- यही है नीतीश के 16 वर्षों का भाजपाई विकास

नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100

ABOUT THE AUTHOR

...view details