बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: बेखौफ अपराधियों ने की अधेड़ की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - पप्पू सिंह

भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव में बेखौफ बदमाशों ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस के मुताबिक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Middle-aged shot dead
अधेड़ की गोली मारकर हत्या

By

Published : Aug 8, 2020, 2:16 PM IST

भोजपुर:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं. ताजा मामला भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव का है. जहां एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बीरमपुर गांव में शनिवार की सुबह एक अधेड़ की सोते समय में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

अधेड़ की गोली मारकर हत्या
मृतक की पहचान बीरमपुर गांव निवासी बिंदेश्वर सिंह का 45 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह के रूप में हुई है. शुक्रवार की रात वह खाना खाकर दलान में सोए हुए थे. इसी क्रम में अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों का खुलासा कर लिया जाएगा. हालांकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरा अपडेट :-

  • बेखौफ अपराधियों ने की एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या
  • भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव की घटना
  • मृतक की पहचान बिंदेश्वर सिंह के 45 वर्षीय बेटे पप्पू सिंह के रुप में हुई
  • घटना के कारणों का अभी तक नहीं चल सका है पता
  • पुलिस ने शव को आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details