बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में किराना व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली मारी, हथियार लहराते हुए आराम से चलते बने - बिहार न्यूज

भोजपुर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आरा में किराना व्यवसायी को गोली मारी गयी है. गंभीर अवस्था मे दुकानदार को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

किराना व्यवसायी को मारी गोली
किराना व्यवसायी को मारी गोली

By

Published : Dec 23, 2021, 11:00 PM IST

भोजपुरःदेर शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने आरा में किराना व्यवसायी को गोली मारी (Criminals Shot Businessman). घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये. घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित सरकारी अस्पताल के पास की है. गंभीर अवस्था में घायल दुकानदार पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही आरा एएसपी हिमांशु मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गये हैं.

इन्हें भी पढ़ें-भोजपुर में पिकअप और बाइक की टक्कर में 1 की मौत, 1 युवक की हालत गंभीर

घटना के पीछे लूटपाट की आशंका जताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी किराना दुकानदार का नाम महादेव प्रसाद बताया जा रहा है. महादेव प्रसाद रोजाना की तरह नगर थाना के धरहरा स्थित अपनी दुकान बंद कर अपनी पत्नी के साथ अपने घर अहीरपूरवा लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए हमला कर दिया.

इन्हें भी पढ़ें- गया कोर्ट के बाहर फायरिंग, गवाही देने आए बाबू धोबी की गोली मारकर हत्या

अपराधियों ने पहले किराना दुकानदार और उसकी पत्नी को अपनी बाइक से ठोकर मारी. ठोकर लगने से दोनों सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद अपराधियों ने महादेव प्रसाद को गोली मार दी. गोली किराना दुकानदार के छाती में जाकर लगी. घटना के बाद लोगों ने आनन-फानन में जख्मी को आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details