बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: हथियारबंद अपराधियों ने ऑटो चालक को मारी गोली, हालत गंभीर - मो. रुस्तम

भोजपुर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन अपराधी किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में हथियार बंद अपराधियों ने एक आटो चालक को गोली मार दी.

Injured
घायल

By

Published : Sep 20, 2020, 6:22 PM IST

भोजपुर(आरा):जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया हाईवे पर शिवपुर गांव के पास रविवार की दोपहर हथियार बंद अपराधियों ने एक आटो चालक को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि अपराधी एक बाइक पर तीन की संख्या में थे. जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.

ऑटो चालक को मारी गोली
जानकारी के अनुसार घायल 35 वर्षीय मो. रुस्तम जगदीशपुर नगर के वार्ड -13 निवासी मो. नन्हे का पुत्र है. गोली दायें कंधे के पास लगी है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा में भर्ती कराया गया है. पुलिस घायल से पुछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई है. गोली किसने और क्यों मारी ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.पुलिस की ओर से आस-पास लगे सीसी कैमरे की फुटेज को खंगालने की कोशिश की जा रही है.

आरोपियों की तलाश जारी
बताया जा रहा है कि जगदीशपुर नगर के वार्ड -13 निवासी मो. रुस्तम रविवार को जगदीशपुर बाजार स्थित एक दुकान से सामन लेकर हेतमपुर गांव जा रहा था. इसी बीच आरा-मोहनिया एनएच-30 पर शिवपुर मंदिर के पास बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर आटो को जबरन रोक दिया. इसके बाद चालक को पिस्टल लगाकर गाली-गलौच करने लगे. जब चालक ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी और फरार हो गए. बाद में घटना की सूचना मिलने पर धनगाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. पुलिस अपराधियों को चिह्नित करने के प्रयास में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details