भोजपुर:बिहार के भोजपुर में एक युवक की संदेहास्पसद स्थिति में शव बरामद (Youth Dead Body Found In Bhojpur) हुआ है. चरपोखरी थाना अंतर्गत युवक की लाश दिखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. तभी मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि वह युवक अपने मौसी के घर आया हुआ था. वह किसी काम से दोपहर में निकला और देर तक वापस घर नहीं पहुंचा. तब जाकर घर जाकर जानकारी मिली कि गोली लगने से मौत हो गई. हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है कि गोली कैसे लगी. किसने इसे गोली मारी.
ये भी पढ़ें-Banka News: बांका में जमीन विवाद में युवक की हत्या, जलमीनार की सीढ़ी से लटकाया शव
गोली मारकर युवक की हत्या: घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव का है. चपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव निवासी गांंधी राय के 27 वर्षीय पुत्र प्रिंस उर्फ भुंवर कुमार स्नातक का छात्र था. वह अपनी मौसी के घर आया हुआ था. मृतक का मौसेरा भाई मुन्ना सिंह ने बताया कि प्रिंस कुमार बुधवार की सुबह हमारे गांव आया था. जो अचानक बिना बताए उठ कर कहीं चला गया. मोबाइल भी साथ लेकर नहीं गया था. काफी खोजबीन करने के बाद कोयल और सोनवर्षा के बीच सड़क किनारे खुन से लथपथ गिरा पड़ा था. उसके सीने में गोली लगी थी. हमलोग इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. गोली किसने और क्यों मारी, इसकी जानकारी नही है.
पिता ने बताया दुश्मनी की बात: जबकि मृतक के पिता गांधी जी राय ने बताया कि मेरा बेटा आज अपने मौसी के घर गया हुआ था. उसे गोली लगने की खबर मिली. हमारा गांव के कुछ लोगों के साथ पहले से दुश्मनी है. लेकिन उन लोगों पर हत्या की आशंका जताने से साफ इंकार कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ सूर्यकांत निराला ने बताया कि एक युवक को गोली लगने का केस कुछ लोगों के द्वारा जाया जा रहा था. जिसके सीने में गोली का घांव दिखाई दे रहा था. अस्पताल लाने के पहले ही उसकी मौत हो गई थी.
जांच में जुटेगी एफएसएल की टीम:भोजपुर एसपी प्रमोद कुमारने बताया कि "चरपोखरी थाना अंतर्गत कोयल गांव के प्रिंस कुमार राय की गोली लगने से मौत हो गई. इसके परिवार वाले कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं. बस इतना बता रहे हैं कि यह अपने चचेरे भाई के साथ गया था और इन लोगों ने मोबाइल भी शायद घर पर ही रखी थी". अब घटना की असली सच्चाई क्या है, वह इसके चचेरे भाई या अन्य ही बता सकते हैं. इसकी वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान के लिए एफएसएल की टीम बुला लिया गया है. इसके लिए गठित विशेष टीम आगे की कार्रवाई में लग गई है.