भोजपुर:जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के रत्नाढ़ गांव में शनिवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है.
भोजपुर: अपराधियों ने सरेआम युवक को मारी गोली, हालत नाजुक - Gadhani police station
भोजपुर में अपराधियों का मनोबल दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार शाम में कुछ बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी.
बदमाशों ने मारी गोली
जानकारी के अनुसार, जख्मी रत्नाढ़ गांव निवासी दयानंद सिंह का 24 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार बताया जाता है. युवक शनिवार की शाम जब गांव के ही एक सरकारी स्कूल के समीप खड़ा था तभी हथियारबंद बदमाशों ने उसे गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि, घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं, मामले की सूचना मिलने पड़ स्थानीय थाना घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है.