बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: नाच के दौरान उठे विवाद में अपराधियों ने युवक को मारी गोली - आरा के सदर अस्पताल

परिजन और स्थानीय लोगों की सहयोग से घायल युवक को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. युवक का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है.

युवक को मारी गोली
युवक को मारी गोली

By

Published : Dec 6, 2019, 9:49 PM IST

भोजपुर:जिले में नाच देखने को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने एक 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.घटना को बाइक सवार 4 अपराधियों ने अंजाम दिया. युवक का नाम मनोज कुमार है. वह संदेश थाना क्षेत्र के खोलपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

युवक इमरजेंसी वार्ड में भर्ती
परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को आनन-फानन में आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

अपराधियों ने युवक को मारी गोली
4 बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंगघटना की जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारी मामले की छानबीन करने में जुट गए है. जानकारी के अनुसार अचानक युवक के दरवाजे पर खड़े होकर 4 बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. बताया जाता है कि युवक को 3 गोली लगी है. फिलहाल युवककी हालत नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details