भोजपुर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी के सोनबरसा गांव का है. बताया जा रहा है कि अशोक मिश्रा नाम का युवक खेत से पशु चारा लाने गया था. इस दौरान पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.