भोजपुर:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला जिले के नारायणपुर थाना इलाके के मननपुर गांव का है. जहां गुरुवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व मुखिया को गोली मार दी और फरार हो गए. जिसकी वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गए.
पूर्व मुखिया को मारी गई गोली
घायल की पहचान वरुणा पंचायत के पूर्व मुखिया 76 वर्षीय जगनारायण पंडित के रुप में हुई है. अपराधियों ने पूर्व मुखिया के पैर और हाथ में 2 गोली मारी है. इसके बाद जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.