बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हथियारबंद अपराधियों ने युवक को मारी गोली, आरा सदर अस्पताल रेफर - भोजपुर में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

भोजपुर के कोइलवर थाना के झलकु नगर के पास हथियार बंद अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए. गोली लगने से युवक वहीं गिर गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की ओर से उसे कोइलवर पीएचसी में भर्ती कराया.

युवक को मारी गई गोली
युवक को मारी गई गोली

By

Published : Feb 25, 2021, 4:28 PM IST

भोजपुर(कोइलवर): जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या जैसी घटनायें सामने आती रहती है. ताजा मामला कोइलवर थाना के झलकु नगर के पास का है. जहां हथियार बंद अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए. गोली लगने से युवक वहीं गिर गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की ओर से उसे कोइलवर पीएचसी लाया गया.

ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत चुनाव कराने के लिए CPI ने किया राज्यस्तरीय कन्वेंशन का आयोजन

हथियारबंद अपराधियों ने मारी गोली
पीएचसी में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. घायल युवक की पहचान चांदी थाना क्षेत्र के नरही निवासी चन्द्रहन्स राय के 30 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रुप में हुई है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सूरज अपने बाइक से बबुरा के तरफ से अपने घर जा रहा था. इसी बीच आरा-छपरा रोड़ पर झलकुनगर के पास बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधी गोली मारकर फरार हो गए.

युवक को मारी गई गोली

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोइलवर पुलिस जांच में जुट गई है. चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि गोली लगने से घायल युवक को अस्पताल में लाया गया. उसे प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया है. युवक की स्थिति चिन्ताजनक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details