भोजपुर: जिले के आरा में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का नाम पवन चौधरी है. वह जगवलिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
भोजपुर: अपराधियों ने युवक को मारी गोली, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज - भोजपुर
घायल के घर में सभी लोग खाना खा रहे थे तभी दरवाजा खटखटाने की आवाज आई. आवाज सुनकर पवन चौधरी बाहर देखने निकला. दरवाजे पर 7-8 की संख्या में लोग थे. उन्हीं ने से किसी ने उसपर गोली चला दी. जो पवन के पीठ में लगी.
![भोजपुर: अपराधियों ने युवक को मारी गोली, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4881142-thumbnail-3x2-bhojpur.jpg)
क्या है पूरी घटना
जानकारी के अनुसार घायल के घर में सभी लोग खाना खा रहे थे तभी दरवाजा खटखटाने की आवाज आई. आवाज सुनकर पवन चौधरी बाहर देखने निकला. दरवाजे पर 7-8 की संख्या में लोग थे. उन्हीं ने से किसी ने उसपर गोली चला दी. जो पवन के पीठ में लगी. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.
घटना का कारण स्पष्ट नहीं
घायल के भाई दिलीप ने बताया कि लूट के इरादे से गोली मारी गई है. फिलहाल जख्मी का इलाज चल रहा है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गई है. हालांकि अभी घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है.