भोजपुर:जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी-आरा पथ का है. जहां अपराधियों ने दूध डिलीवरी बॉय को पिस्टल का भय दिखा बाइक, नकदी और मोबाइल लूट लिए.
यह भी पढ़ें:दरभंगा-रोहतास-भोजपुर-नालंदा में फायरिंग, 3 की मौत, चार घायल
ऑर्गेनिक फार्म में कार्यरत था डिलीवरी बॉय
जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की तरह बहियारा स्थित आद्या ऑर्गेनिक में कार्यरत अमन आरा में दूध पहुंचा कलेक्शन लेकर वापस आ रहा था. तभी चांदी-आरा सड़क पर बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे हथियार का भय दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने उसकी बाइक, मोबाइल और नकदी छिन लिए.
घटना के बाद पीड़ित लड़के ने इसकी शिकायत चांदी थाने में दर्ज कराई. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.