भोजपुरः प्रशासनिक सख्ती से बौखलाए बालू तस्करों ने आरा-छपरा फोरलेन पर भोजपुर में पुलिस की गश्ती गाड़ी पर फायरिंग (Criminals Opened Fire On Police Vehicle In Bhojpur) कर दी. हमले में पुलिस के वाहन को नुकसान हुआ है. वहीं दो सिपाही बाल-बाल बच गये. गोलीबारी की घटना बड़हरा थाना क्षेत्र में वृंदावन के समीप चेक पोस्ट पर हुई. आशंका जतायी जा रही है कि फोर लेन ट्रैफिक इंचार्ज एसआई मनीष कुमार सिंह अपराधियों के निशाने पर थे.
ये भी पढ़ें- Rohtas Crime: थानेदार को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर
हमले के समय फोर लेन ट्रैफिक इंचार्ज एसआई मनीष कुमार सिंह रोजाना की तरह रविवार रात्रि में गश्ती पर थे. उसी दौरान खनन विभाग के इंस्पेक्टर ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ने के लिए पहुंचे हुए थे. खनन विभाग की गाड़ी पुलिस गाड़ी से कुछ दूरी पर खड़ी थी. तब एसआई मनीष अपनी गाड़ी से उतरकर खनन विभाग की गाड़ी में जाकर बैठ गए.