आरा:बेखौफ अपराधी कोइलवर प्रखण्ड परिसर में खड़ी एक स्कॉर्पियो से 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. घटनास्थल थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर है. बताया जाता है कि अपराधी पल्सर बाइक से आए थे. वारदात के बाद प्रखंड परिसर में अफरा-तफरी मच गई. बताया गया कि पीड़ित धर्मवीर सिंह ठेकेदारी का काम करते हैं. उसी सिलसिले में वो आरा से पैसा निकालकर गांव ले जा रहे थे.
आरा: प्रखंड कार्यालय परिसर में खड़ी स्कॉर्पियो से अपराधियों ने 12 लाख रुपये उड़ाये - स्कोर्पियो से अपराधियों ने उड़ाये 12 लाख
स्कॉर्पियो चालक अपनी सीट पर ही बैठा था और उसे भनक तक नहीं लगी. हालांकि जब तक उसका पीछा किया जाता, तब तक बाइक सवार अपराधी थाना रोड होते हुए आरा की ओर भाग निकले.
गांव लौटने के क्रम में हुई घटना
जानकारी के अनुसार कोइलवर थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी धर्मवीर सिंह बैंक से 12 लाख रुपये निकालकर स्कॉर्पियो से मानिकपुर गांव जा रहे थे. इसी क्रम में धर्मवीर सिंह कोइलवर स्थित प्रखण्ड परिसर में स्कॉर्पियो लेकर अपने दोस्त राजू सिंह के साथ पहुंचे. इस दौरान राजू सिंह गाड़ी से उतरकर प्रखण्ड कार्यलय में चले गए. इसी बीच उनके साथ गाड़ी में सवार धर्मवीर सिंह भी शौच के लिए गाड़ी से उतर गए. पैसा स्कॉर्पियो में बीच वाली सीट पर रखा हुआ था. जब थोड़ी देर बाद वो वापस गाड़ी के पास पहुंचने ही वाले थे, तो उन्होंने एक बाइक पर सवार दो अपराधियों को गमछे में बंधा पैसा लेकर भागते देखा.
जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान स्कॉर्पियो चालक अपनी सीट पर ही बैठा था और उसे भनक तक नहीं लगी. हालांकि जब तक उसका पीछा किया जाता, तब तक बाइक सवार अपराधी थाना रोड होते हुए आरा की ओर भाग निकले. प्रखण्ड परिसर से 12 लाख की चोरी की घटना जंगल में आग की तरह फैल गयी. इसके बाद धर्मवीर सिंह ने कोइलवर थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने कोइलवर थाना मोड़ पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालन शुरू कर दिया है और जांच में जुट गई है.