बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़ी वारदात: हथियारबंद अपराधियों ने बैंक से दिनदहाड़े 55 लाख रुपये लूटे - बिहार ग्रामीण बैंक में लूट

दिनदहाड़े ऐसी घटना के होने से पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले के बारे में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. वहीं, स्थानीय लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है.

बिहार ग्रामीण बैंक में लूट

By

Published : Nov 18, 2019, 4:13 PM IST

भोजपुर:बेखौफ अपराधियों ने जिले में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने बैंक में दिनदहाड़े लूट की. घटना नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की है. हथियार के बल पर अपराधियों ने यहां 55 लाख की बड़ी लूट को अंजाम दिया.

दरअसल, सोमवार को 15 की संख्या में अपराधी बिहार ग्रामीण बैंक में घुसे और वहां तैनात कर्मियों पर धारदार हथियार से हमला किया. जिसके बाद उन्होंने लॉकर में रखे पैसे उठाए और चलते बने. घटना के बाद बैंक में अफरा-तफरी मच गई.

बैंक में मची अफरा-तफरी

रिहायशी इलाके में लूट
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बैंक मैनेजर को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई. रिहायशी इलाके में इतनी बड़ी लूट होने से लोग डरे हुए हैं. ये लूट इलाके में अब तक की सबसे बड़ी लूट मानी जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

घटनास्थल का वीडियो

यह भी पढ़ें:पटना : 16 लाख घूस लेते इंजीनियर चढ़ा निगरानी के हत्थे, कई ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी

पुलिस पर उठ रहे सवाल
हालांकि, दिनदहाड़े ऐसी घटना के होने से पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले के बारे में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. वहीं, स्थानीय लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details