भोजपुर: जिले में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बेलगाम और बेखौफ अपराधी अपराध कर निकल जा रहे हैं. इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब दो अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और जेल के समीप चार राउंड फायर कर पिस्टल लहराते हुए वापस चले गए. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
भोजपुर : जेल के पास अपराधियों ने की दनादन फायरिंग, पिस्टल लहराते हुए फरार - बिहार न्यूज
बेलगाम और बेखौफ अपराधी बाइक पर सवार होकर आए. जेल के समीप चार राउंड फायरिंग कर वापस पिस्टल लहराते हुए वापस चले गए. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है.
![भोजपुर : जेल के पास अपराधियों ने की दनादन फायरिंग, पिस्टल लहराते हुए फरार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3803668-thumbnail-3x2-bhojpur.jpg)
जेल की फोटो
जांच में जुटे पदाधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई. जिला कप्तान सुशील कुमार, सदर एसडीओ ,सदर डीएसपी,नगर थानाध्यक्ष सहित अन्य वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए है. घंटों जांच पड़ताल के बाद भी ये लोग मीडिया से बचते नजर आए.
संवाददाता कृष्णबल्लभ की रिपोर्ट.
अपराधियों के आगे पुलिस के हौसले पस्त
इस बावत बहुजन समाजपार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि सिर्फ कहने के लिए सुशासन है जबकि हकीकत यह है कि आज इन अपराधियों के हौसले के आगे पुलिस के हौसले पस्त हैं.