बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में मुखिया पति पर अपराधियों ने किया हमला, 8 लोगों पर नामजद प्राथमिकी

भोजपुर में मुखिया पति अखिलेश कुमार सिंह पर हरिहरपुर गांव में अपराधियों ने जानलेवा हमला (Crime in Bhojpur) किया. मामले में पूर्व मुखिया बैजनाथ यादव सहित 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

अखिल सिंह
अखिल सिंह

By

Published : Jan 31, 2022, 12:04 PM IST

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में अपराधियों ने अखिलेश कुमार सिंह नामक व्यक्ति पर जानलेवा हमला (Criminals Attacked Mukhiya Husband in Bhojpur) किया है. अखिलेश सिंह वर्तमान मुखिया उर्मिला देवी के पति हैं. रविवार की देर शाम शिवाधार सिंह के यहां से तिलक समारोह में भाग लेकर अपने 3 समर्थकों के साथ अपने गांव चना लौट रहे थे. इसी दौरान उन पर हमला किया गया.

ये भी पढ़ें-पटना: पंचायती राज मंत्री के घर के बाहर हंगामा, आत्मदाह करने की चेतावनी, जानें वजह

अखिलेश सिंह ने आरोप लगाया है कि हत्या के नीयत से हमले के दौरान उसके साथ मारपीट और कई राउंड फायरिंग की गई. मामले में हरिहरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया और उनके समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए हुए थाने में आवेदन दिया है. शाहपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

अखिलश सिंह ने बताया कि हरिहरपुर गांव के पूर्व मुखिया बैजनाथ यादव के घर के समीप उनकी गाड़ी जैसे ही रोड ब्रेकर के समीप धीरे हुई, वैसे ही कुछ लोगों ने उन्हें गाड़ी से खींच लिया. इसके बाद मारपीट और फायरिंग की गई. शाहपुर थाने की पुलिस ने बताया कि मामले में मुखिया पति अखिलेश कुमार सिंह ने हरिहरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया बैजनाथ यादव के साथ-साथ 8 लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. मामले में बैजनाथ यादव के अलावा संजय यादव, ओम प्रकाश यादव, नीतीश यादव, अभिषेक यादव, नीलेश यादव, रामनाथ यादव और मनीष यादव को आरोपी बनाया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरिहरपुर गांव पहुंची और आरोपित पूर्व मुखिया बैजनाथ यादव को अपने साथ थाने लायी है. इसके बाद दूसरे पक्ष के पूर्व मुखिया बैजनाथ यादव के समर्थक भी केस कराने के लिए थाने में पहुंचे हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें -Crime In Patna: मिठाई व्यवसायी के घर लाखों की लूट, भागते हुए एक अपराधी को लोगों ने दबोचा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details