भोजपुरः जिले में आरजेडी विधायक सरोज यादव पर हथियारबंद अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावार हो गया है. उनका आरोप है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण देकर विपक्ष के विधायकों पर जानलेवा हमला करवा रही है. वहीं, एसडीपीओ ने हमले की बात से इंकार किया है.
भतीजी की थी शादी
मामला बड़हरा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात आरजेडी विधायक सरोज यादव की भतीजी की शादी थी. इसी दौरान तीन की संख्या में स्कॉर्पियो सवार हथियारबंद अपराधी आ धमके और विधायक पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. हालांकि हमले में विधायक बाल-बाल बच गए.
फरार हुए अन्य बदमाश
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक हमलावार को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं, अन्य बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए.