आरा: बिहार के आरा में अपराधियों (crime in bhojpur) का खौफ बढ़ गया है. अपराधी कब किसको और कहां अपना निशाना बना लेंगे ये कोई नहीं बता सकता. इसी कड़ी में यहां एक चाय दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर देने का मामला (criminal shot tea shopkeeper in Bhojpur) सामने आया है. हथियार बंद अपराधियों ने पहले दुकानदार को अगवा किया, फिर गोली मार दी. रात्रि पेट्रोलिंग पार्टी ने गोली से घायल बेसुध पड़े चाय दुकानदार को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल दुकानदार की हालत गंभीर है. सदर अस्पताल से चिकित्सक ने घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घटना शनिवार देर रात नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज स्थित सपना सिनेमा की है.
ये भी पढ़ेंः अपराधियों ने सदर प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य को मार दी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
घटना के कारणों का नहीं चला है पताः पुलिस ने बताया कि चाय दुकानदार वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी प्रसादी राय का 32 वर्षीय पुत्र मुकेश राय बताया जा रहा है. मुकेश राय आरा रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने का काम करता है. घायल मुकेश ने बताया कि करीब पांच छह की संख्या में हथियार बंद बदमाश आए और नवादा थाना चलने की बात कहते हुए गाड़ी में बैठाकर ले गए और उसके साथ मारपीट करते हुए गोली मार दी. घटना किसने और क्यों दिया इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं घायल दुकानदार ठीक से पूरी बात बताने की स्थिति में भी नहीं दिखा.