आरा: शहर के डीएम कोठी रोड में रविवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने कांग्रेस नेता मनीष सिंह उर्फ डुलडूल सिंह समेत दो लोगों को गोली मार दी. इससे उसकी हालत गंभीर हो गई है. उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया.
घायल कांग्रेस नेता को इलाज के लिए लाया गया अस्पताल पेट और सीने में लगी गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पूर्व से चल रहे आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. घायल कांग्रेस नेता को दो गोली लगी है. जबकि अन्य व्यक्तियों को पेट और सीने में दाएं साइड गोली लगी है. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि घायलों के शिनाख्त पर आरोपियों की पहचान की जायेगी. साथ ही जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फिलाहल पुलिस मामले की जांच कर रही है.