बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने किया तलवार से हमला, एक शख्स गंभीर रूप से घायल - Attack on a person demand for extortion

रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने एक व्यक्ति पर तलवार से हमला कर दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल ने गांव के ही एक बदमाश पर हमला करने का आरोप लगाया है.

Criminal attacked on a man for not giving extortion money in Bhojpur
Criminal attacked on a man for not giving extortion money in Bhojpur

By

Published : May 18, 2021, 11:52 PM IST

भोजपुर:जिले के तरारी थाना क्षेत्र स्थित जेठवार गांव में रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने एक व्यक्ति पर तलवार से हमला कर दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ें- शौचालय सफाई के दौरान आ रही थी बदबू, विरोध में पड़ोसी ने लाठी-डंडे से कर दिया हमला

घायल व्यक्ति की पहचान जेठवार गांव निवासी छेदी राय के रूप में हुई है. उसने गांव के ही एक व्यक्ति राकेश राय पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

रंगदारी नहीं देने पर हमला कर किया घायल

रंगदारी नहीं देने पर मारपीट
घायल छेदी राय ने बताया कि गांव के ही एक बदमाश राकेश राय और उसके बेटे ने पहले उसे और गांव के ही एक और शख्स को घेरकर राइफल दिखाते हुए रंगदारी की मांग की. लेकिन रुपये नहीं देने पर बात बढ़ गई और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान राकेश राय ने अपने बेटे से तलवार मंगवाकर मुझ पर हमला कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल से पूछताछ की. साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details