भोजपुर : बिहार के आरा में बैंक लोन की प्रोपर्टी सील करने के लिए बैंक रिकवरी अधिकारियों के साथ पहुंची पुलिस टीम पर ईंट पत्थर और शीशे के टुकड़े से हमला किया गया. हमले में दो महिला पुलिसकर्मी और एक हवलदार जख्मी हो गए. इलाज के आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के आंनद नगर मुहल्ला की है.
क्या है मामलाः पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही आरा सदर के अंचलाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. घायल पुलिसकर्मियों में भोजपुर पुलिस बल क्यूआरटी में तैनात 53 वर्षीय हवलदार भीम सिंह, 32 वर्षीय महिला सिपाही शकुंतला कुमारी और 28 वर्षीय खुशबू कुमारी है. बताया जा रहा है बैंक लोन लेने वाले परिजनों द्वारा किए गए हमले में बैंक रिकवरी अधिकारियों को भी हल्की फुल्की चोटें लगी हैं.
"हमारी टीम नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में बैंक लोन की प्रोपर्टी सील करने में बैंक अधिकारियों की सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए गए हुए थे. इसी बीच लोन लेने वाले के परिजनों ने एकाएक पुलिस बल पर हमला बोल दिया. जिसमें दो महिला सिपाही और एक हवलदार जख्मी हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है."- सुमन सिंह, क्यूआरटी के एसआई