भोजपुर: बिहार के भोजपुर में पुराने विवाद में हत्या का मामला सामने आया है. एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक उदवंतनगर थाना के कारिसाथ गांव निवासी ओंकार नाथ सिंह का 22 वर्षीय पुत्र रोहित सिंह उर्फ लाला था. गोली लगने की सूचना मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में पटना में युवक की मौत हो गई.
8 महीने पहले जेल छूटकर आया था युवक:मृतक कारीसाथ गांव में चल रहे शिव प्राण प्रतिष्ठात्मक सह रूद्र महायज्ञ को देखने गया था. युवक गांव में ही रह कर नौकरी की तैयारी करता था. वो तीन भाई में छोटा था. एक साल पहले कारिसाथ गांव में जमीनी विवाद में रिटायर्ड फौजी राम प्रकाश सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. जिसमें रोहित कुमार मुख्य आरोपी था. उस केस में युवक जेल गया था जो आठ माह पहले जेल से छूटकर गांव आया था.
यज्ञ देखने गया था युवक: मृतक के परिवार के लोगों ने गोली मारने का आरोप गांव के ही राम प्रकाश सिंह के तीनों बेटों पर लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपीध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि "गांव में चल रहे शिव प्राण प्रतिष्ठात्मक सह रूद्र महायज्ञ को देखने ओंकार नाथ सिंह का पुत्र रोहित उर्फ लाला आया था. हथियारबंद अपराधियों ने रोहित को भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए ,पास से गोली मार दी."
पुराने विवाद में मारी गोली: एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि " 7 नवंबर को लगभग 3:00 बजे गजराजगंज ओपी अंतर्गत करीसाथ गांव में एक यज्ञ के दौरान रोहित कुमार को गोली मार दी गई. पूर्व की चल रही दुश्मनी में एक स्थानीय अपराधी ने गोली मारी है. जिससे इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और गिरफ्तारी के बाद घटना का सही कारण पता चल पाएगा."
पढ़ेंःFiring In Bhojpur: पार्किंग विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, पत्थरबाजी में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त.. घटना CCTV में कैद