बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpur Crime : आरा में तीन बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदी महिला, मां की मौत.. पति के अवैध संबंध से परेशान थी पत्नी - आरा में महिला ने की आत्महत्या

बिहार के भोजपुर में पति से तंग आकर एक महिला चलती ट्रेन के आगे अपने बच्चों के साथ कूद गई. इस घटना में बच्चे बुरी घायल हो गए लेकिन महिला की मौके पर ही मौते हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

आरा में चलती ट्रेन के आगे कूदी महिला
आरा में चलती ट्रेन के आगे कूदी महिला

By

Published : Jul 22, 2023, 2:48 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 7:21 PM IST

भोजपुरःबिहार के आरा से आत्महत्या की बड़ी घटना सामने आई है. जहां दानापुर-दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के आरा रेलवे स्टेशन के पास एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ चलती ट्रेन के आगे कूद गई. घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीनों बच्चे गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए. जिनका आरा के सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःआरा: कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

आरा में तीन बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदी महिला :मृतकाकी पहचान 38 वर्षीय गुड़िया देवी पति मनीष कुमार के रुप में हुई है. जो नवादा थाना क्षेत्र के गर्ल स्कूल के समीप की रहने वाली थी. वहीं घटना में मृतका के 9 वर्षीय बेटे कौशिक कुमार का एक पैर कट गया, जिसे आरा सदर अस्पताल से गम्भीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है. घटना में घायल मृतका की अन्य दो बेटियों 12 वर्षीय ज्योति और 10 वर्षीय जया कुमारी को मामूली चोटें आईं हैं. जिनका आरा के सदर अस्पताल में ही इलाज कराया जा रहा है.

पति के अवैध संबंध से परेशान थी पत्नी :घटना के संदर्भ में बेटी ज्योति कुमारी ने बताया कि पापा पहले निजी ड्राइवर थे, लेकिन कुछ महीनों से बेकार बैठे थे. पापा के किसी दूसरी औरत से बातचीत और संबंध के कारण अक्सर ही घर में लड़ाई झगड़ा होते रहता था. पापा अक्सर ही मां के साथ मारपीट भी करते रहते थे.

'पापा के साथ मम्मी का झगड़ा हुआ और वो..' : बेटी ने आगे बताया कि, आज सुबह भी घर में विवाद हुआ. उसके बाद मां हम तीनों भाई बहनों को जबरन लेकर घर से निकल गई और जैसे ही ट्रेन आई हम सभी को साथ में लेकर ट्रेन के आगे कूद गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

"पापा की वजह से मम्मी अक्पसर रेशान रहती थीं. अक्सर ही घर में लड़ाई झगड़ा होता रहता था. पापा मां के साथ मारपीट भी करते रहते थे. जिससे मां तंग आ गई थी और उन्होंने ऐसा काम किया"-मृतका की बेटी

Last Updated : Jul 22, 2023, 7:21 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details