भोजपुर: भोजपुर में हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ईमादपुर थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव निवासी संतोष पांडे और सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों आरा में नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के पास हेरोइन की तस्करी के लिए पहुंचे थे तभी पुलिस ने रंगे हाथों ने उन्हें धर दबोचा.
तस्करों के पास से हेरोइन और नगद बरामद: बता दें कि दोनों तस्करों के पास से पुलिस ने 350 ग्राम हेरोइन, एक लाख रुपए नगद, एक बाइक और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर दूसरे जिले से हेरोइन लाकर बस स्टैंड के पास किसी को सप्लाई करने वाले थे, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.