बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpur Crime : सास ने दामाद की चप्पल से की धुनाई, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान.. VIDEO वायरल - ETV bharat news

बिहार के भोजपुर रविवार की शाम सदर अस्पताल में एक महिला ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर अपने पति की चप्पलों से धुनाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर

सदर अस्पताल में दामाद की चप्पल से पीटाई
सदर अस्पताल में दामाद की चप्पल से पीटाई

By

Published : Jul 2, 2023, 8:16 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 1:08 PM IST

भोजपुर में महिला ने पति की चप्पलों से की पिटाई

भोजपुर:बिहार के आरा सदर अस्पताल में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला. वायरल वीडियो में इलाज कराने आई पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर सरेआम पति की चप्पल से पिटाई करती नजर आ रही हैं. यह सब होने के बाद हालात को भांपते हुए पति मौके से फरार हो गया. पीड़िता का आरोप है कि 2015 में शादी के बाद से ही उसका पति सोने की अंगूठी के लिए उसके साथ मारपीट करता है.

ये भी पढ़ें: भोजपुर में दहेज लोभी पति का 'दर्दनाक कांड', बुलेट नहीं मिली तो पत्नी का गला रेता

दहेज में मांग रहा था सोने की अंगूठी :पीड़िता हसबुन निशा ने बताया कि साल 2015 में कोईलवर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-13 निवासी मोहम्मद रिजवान के साथ उसकी शादी हुई थी. तभी से उसका पति दहेज के लिए उसकी पिटाई करता है. महिला ने बताया कि पति उससे सोने की अंगूठी की डिमांड करता है, और वो जब इसका विरोध करती है तो पति उसे बुरी तरह मारता है.

''मेरी शादी के 8 साल बीत चुके है. आठ साल बीत जाने के बाद भी मेरा पति दहेज के लिए परेशान करता है, वो पांच सोने की अंगूठी की डिमांड करता है. विरोध करने पर वो प्रताड़िता करता है. घरेलू खर्च में भी पति मदद नहीं करता है. मैं गर्भवती है. उसके बावजूद वो मुझे मारता है. आज जब मैं अस्पताल पहुंची तो वे भी यहां आ गया और विवाद करने लगा."- हसबुन निशा, पत्नी

दामाद की चप्पल से धुनाई :वहीं, रविवार को जब पीड़िता हसबुन निशा अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंची तो उसका पति मोहम्मद रिजवान भी अस्पताल पहुंच गया और गाली गलौज करने लगा. इस बीच, पीड़िता के मायके वालों ने मोहम्मद रिजवान पर चप्पल और थप्पड़ से जमकर धुनाई कर दी. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान अस्पताल में मौजूद किसी शख्स ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.

दामाद की पिटाई का वीडियो वायरल :वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद कुर्ता पहने एक युवक को तीन-चार महिलाएं चप्पल और लात घूसों से पिटाई कर रहे हैं. जबकि वहां मौजूद लोगों द्वारा बीच-बचाव कर महिलाओं से पीट रहे युवक को छुड़ाने की कोशिश कर रहे है. वहीं इस घटना के वक्त सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हंगामा बढ़ता देख आरोपी पति मौके से फरार हो गया. इस बीच, सदर अस्पताल के कर्मियों ने डायल 112 को फोन कर दिया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

Last Updated : Jul 3, 2023, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details