आरा: बिहार के आरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां संदेश थाना क्षेत्र के देउआर गांव में एक विवाहिता की मौत हो गई है. घटना को लेकर मृतिका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. जबकि मृतिका का पति बार-बार आत्महत्या करने की बात कह रहा है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में ले सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रही है. साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.
खाना बनाने को लेकर हुआ झगड़ा: मिली जानकारी के अनुसार, संदेश थाना क्षेत्र के देउआर गांव के पुरुषोत्तम गोस्वामी की पत्नी खुशबू कुमारी का शव उसके कमरे से बरामद हुआ है. मृतका के पति पुरषोत्तम गोस्वामी ने बताया कि छठ के बाद से ही मां-पिता से मेरी पत्नी खाना बनाने को लेकर झगड़ा कर रही थी. गुरुवार को भी उसने मुझसे और मेरे मां-पिता से झगड़ा किया था, जिसके बाद वह अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया.
टूटी खिड़की से झांक:पति ने बताया कि जब खुशबू काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो उसे शक हुआ. उसने पहले कमरे का दरवाजा खटखाया. दरवाजा नहीं खुलने पर पति ने मां और भाई को झगड़े की जानकारी दी. ऐसे में सब लोगों ने दरवाजा तोड़ देने को कहा. वहीं, जब मेरे भाई ने टूटी खिड़की से झांक कर देखे तो कमरे में उसका शव लटका पड़ा था. जिसके बाद गांव के चौकीदार को इसकी सूचना दी गई.