बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में होमगार्ड जवान की बीच सड़क पर पिटाई, नो एंट्री में जाने से रोका था कार सवार को - Home Guard jawan beaten in Ara

Home Guard jawan beaten in Ara आरा में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान ने कार सवार युवक को वन वे ट्रैफिक में जाने से रोका तो उसने जवान को पीट दिया. इस घटना में होमगार्ड का जवान जख्मी हो गया. बाद में वहां पुलिस गश्ती पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया. पढ़ें, विस्तार से.

होमगार्ड जवान
होमगार्ड जवान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 10:53 PM IST

भोजपुर: बिहार के आरा में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान के साथ एक युवक ने कथित रूप से मारपीट की. इस घटना में होमगार्ड जवान जख्मी हो गया. घटना टाउन थाना क्षेत्र के बांस टाल मोड़ की है. मारपीट कर रहे युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. टाउन थाना क्षेत्र के बासटाल के पास ट्रैफिक पोस्ट पर ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक के जवान मोहन कुमार पांडे के साथ मारपीट की गई.

जवान के साथ मारपीटः घायल होमगार्ड जवान मोहन कुमार पांडे ने बताया कि वह टाउन थाना क्षेत्र के बासटाल के पास ट्रैफिक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहा था. उसी समय एक कार सवार आकर वन वे ट्रैफिक नियम को तोड़कर जाने का प्रयास करने लगा. जिस होमगार्ड के जवान ने ऐसा करने से मना किया. मना करने के बाद कार सवार गाड़ी खड़ी कर बाहर निकाला. और बीच सड़क पर होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट की.

गश्ती दल ने बचायाः बताया जाता है कि तभी पीछे से टाउन थाना का गश्ती दल आ रहा था. मारपीट होते देख वो लोग आए और होम गार्ड जवान को बचाया. गश्ती पुलिस को देखकर मारपीट करने का आरोपी युवक गाड़ी छोड़ कर भागने लगा. जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने उसे पकड़ लिया. मारपीट की घटना में जख्मी होम गार्ड जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.


"कार सवार एक व्यक्ति द्वारा होमगार्ड जवान के साथ मारपीट करने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है. होमगार्ड जवान के आवेदन पर उसपर एफआईआर की जा रही है."- संजीव कुमार, टाउन थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः आरा में गोली मारकर युवक की हत्या, बाजार में सैकड़ों लोगों के सामने पीटा फिर मारी गोली

इसे भी पढ़ेंः आरा में महज 500 रुपये के विवाद में युवक की आंखें निकाली, फिर हत्या कर शव को पुल से फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details