बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर के भंडारा में डबल मर्डर, दो युवक की गोली मारकर हत्या, कई थानों की पुलिस कर रही कैंप - Bihar News

Two People Shot Dead In Bhojpur: बिहार के भोजपुर में दो युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गांव में भंडारा के दौरान दो पक्षों के विवाद में अंधाधुंध फायरिंग की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुर में डबल मर्डर
भोजपुर में डबल मर्डर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 11:00 PM IST

भोजपुरः बिहार के भोजपुर में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. दो युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. घटना जिले के सहार थाना क्षेत्र के गोड़िहा गांव की बतायी जा रही है. दो पक्षो के बीच हुई गोलीबारी में दो व्यक्ति की मौत हो गई. दो युवकों की हत्या से पूरा क्षेत्र दहल उठा है. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहूंचकर कैंप कर रही है.

गांव में तनाव का माहौलःमृतक की पहचान ज्नेश्वर यादव के पुत्र लल्लू यादव और दूसरा देव कुमार महतो के पुत्र कृष्ण महतो के रूप में हुई है. फिलहाल पूरे गांव में तनाव का माहौल है. पिरो डीएसपी राहुल सिंह और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियत्रण करने में प्रयास में जुटी है. दो युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

घर में घुसकर मारी गोलीः मृतक कृष्णा महतो के परिजनों के द्वारा बताया गया कि गांव में यज्ञ हो रहा था. वहीं दो पक्ष बीच गोलीबारी हुई. लल्लू यादव की हत्या हो गई. उसके बाद उसकी हत्या करने वाला व्यक्ति गांव में भाग गया. उसका पीछा करते हुए लल्लू यादव के परिजन दौड़ते हुए कृष्णा महतो के घर पहुंच गए. कहा कि तुम लोग ही हत्यारा को छिपाए हो. यह बात कहते हुए कृष्णा महतो को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

"विवाद कुछ नहीं था. गांव में भोज था, वहां कुछ विवाद हुआ था. दो लोग आपस में लड़ रहे थे इसी दौरान फायरिंग की गई. फायरिंग होते ही भगदड़ मच गया. मेरा भाई भी गया था. विवाद के बाद मेरा आई घर आ गया था, लेकिन घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी है. एक और युवक की हत्या हुई है. छोटक यादव ने मेरे भाई को गोली मारा है."-मुन्ना महतो, मृतक कृष्णा महतो का भाई

यह भी पढ़ेंः

सिवान में AIMIM जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details