भोजपुर: बिहार के आरा में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई. यहां दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई है. मृतक युवक रिटायर्ड आर्मी जवान का बेटा था. वहीं, उसका एक भाई झारखंड पुलिस में दारोगा भी है. बताया जाता है कि हथियार बंद बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. मारपीट और गोलीबारी में एक मकान और वहां लगे चार पहिया वाहनों को भी बदमाशों के द्वारा इट-पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त किया गया.
आरा में आपसी रंजिश में हत्या:घटना नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर मुहल्ले की है. मृतक थाना क्षेत्र के तिलक नगर मुहल्ला निवासी रिटायर्ड आर्मी जवान राम कुमार सिंह का 23 वर्षीय पुत्र अमन सिंह है. इधर दो गुटों में हुए विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या की खबर जैसे ही स्थानीय थाना पुलिस को मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने सबसे पहले शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. जिसके बाद पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है.
मृतक के परिजन का बयान:घटना को लेकर मृतक के भाई संजय सिंह ने बताया कि 'मेरा भाई दोपहर करीब 4 बजे के आसपास घर से निकला था.इसके बाद उसका कुछ अता-पता नहीं चला और रात को अचानक फोन आया कि आपके भाई को जगदेवनगर मुहल्ले में 4 से 5 की संख्या में मौजूद लड़कों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हम लोगों को कुछ पता नहीं है कि गोली किसने और क्यों मारी है.'