भोजपुर : बिहार के आरा में दोस्त ने दोस्त को सरेआम सीने में गोली मारकर जख्मी कर दिया. वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. परिजनों और स्थानीय लोगों ने युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके सीने में फंसी गोली को निकाल दिया है. लेकिन ब्लीडिंग ज्यादा होने की वजह से हालत बेहद खराब है. चर्चा है कि चिढ़ाने की वजह से दोस्त ने दोस्त को गोली मारी थी.
ये भी पढ़ें- Gopalganj Murder: बैंक के कैशियर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, छह बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
दोस्त ने सीने में मारी गोली : इधर झगड़े के बाद आरोपी युवक गोली मारकर हथियार लहराते हुए फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर सहार थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी प्रिंस कुमार को तुरंत इलाज के लिए आरा अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है. इधर जख्मी के छोटे भाई प्रीतम कुमार ने बताया कि''भाई का झगड़ा गांव के निशांत नाम के युवक से हुआ था. कल उससे मारपीट भी हुई थी. उसी को लेकर आज निशांत ने मेरे बड़े भाई को गोली मार दी.''
सहार थाना में तैनात एएसआई उमेश सिंह से जब पूरे घटनाक्रम की बात जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने वरीय अधिकारी का हवाला देते हुए कैमरे पर कुछ बताने से साफ मना कर दिया. इधर घटना को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने व्हाट्सएप मैसेज से वारदात की जानकारी दी और बताया कि चिढ़ाने और छोटे मोटे विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है.
''सहार थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास कोरन डिहरी गांव निवासी प्रिंस नामक युवक को उसके दोस्त निशांत कुमार द्वारा गोली मारी गई है. घटना आपसी छोटे-मोटे विवाद को लेकर और चिढ़ाने की बात पर हुई है. जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मारकर घायल कर दिया है. घटना की सच्चाई क्या है इसका पता लगाया जा रहा है.''- प्रमोद कुमार यादव, एसपी, भोजपुर