भोजपुर : बिहार के भोजपुर में दो लाख रुपए दहेज में नहीं देने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता की हत्या कर दी. ऐसा आरोप पीड़ित महिला के परिजनों ने लगाया है. इस मामले में पीड़ित महिला के पिता ने ससुराल पक्ष से सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जोकीहाट थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के सिसौना बगुला टोली गांव का है.
ये भी पढ़ें- Bihar Court Firing : समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग, पेशी के लिए लाए गए दो कैदी को मारी गोली
'दहेज की खातिर बेटी को मार डाला': मृत नवविवाहिता के पिता ने थाने में दिए आवेदन में शिकायत दर्ज कराई है कि सात महीने पहले 15 जनवरी 2023 को अपनी बेटी शबाना की शादी मुस्लिम रीतिरिवाज से जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिसौना बगुला टोली निवासी शकूर से बड़ी धूमधाम से की थी. दहेज में दामाद को एक बाइक और सभी तरह के फर्नीचर भी दिया गया था. तभी से ससुराल वालों की ओर से दहेज की लगातार मांग की जा रही थी. इसके लिए ससुराल वाले शबाना के साथ मारपीट भी करते थे. इसके साथ मायके से दो लाख रुपया लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता था.
''बेटी शबाना की शादी बड़ी धूमधाम से सात महीने पहले जोकीहाट के शकूर से की थी. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वालों की ओर से दो लाख रुपये दहेज की मांग लगातार की जार ही थी. इस बात को लेकर बेटी के ससुराल में कई बार पंचायती भी हुई थी. लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला. मैं असमर्थ होने के कारण दो लाख रुपये नहीं दे पाया. तो दहेज के लोभियों ने बेटी की लोहे की रॉड और हथौड़ी से पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी.''- पीड़ित के पिता
पति गिरफ्तार, सात को बनाया आरोपी: गुरुवार की देर शाम शबाना ने अपने पिता को फोन पर बताया था कि पति व ससुरा वाले दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. ससुराल वालों का कहना था कि अगर तुम्हारे पिता दहेज के दो लाख रुपये नहीं देंगे तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी. इतना सुनकर उसके पिता आनन-फानन में बेटी की ससुराल सिसौना स्थित बगुला टोला पहुंचे. उस समय घर में कोई नहीं था. बेटी शबाना मृत अवस्था में मिली, तब इसकी सूचना जोकीहाट थाना को दी गई. जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
''हत्या में शामिल आरोपी पति शकूर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन सभी की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.''- अवधेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष, जोकीहाट