भोजपुर: कोइलवर उच्च विद्यालय के मैदान पर फजल खुर्शीद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे संस्करण का उद्घाटन किया गया. इसके पहले दोनों टीमों से मुख्य अतिथि कोइलवर नगर पंचायत के पार्षद विरमन्यु, प्रभात कुमार और पूर्व खिलाड़ी गोपाल सिंह ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. फिर राष्ट्रगान के बाद क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया गया.
जहानाबाद बनाम आरा
फजल खुर्शीद मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच जहानाबाद बनाम आरा के बीच खेला गया. टॉस जीत पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी जहानाबाद की टीम ने 19.5 ओवर में 131 रन का लक्ष्य रखा. जिनमें गौतम 36, संजीत 33 और हिमांशु ने 26 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया.
क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आरा के अंकित बने मैन ऑफ द मैच
वहीं,131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरा की टीम ने 7 विकेट खोकर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम को मैच जिताने में नितेश नाबाद 51, प्रकाश 27, विवेक 18 और ह्यदयानंद के 14 रनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मैन ऑफ द मैच आरा के 4 ओवर में 11 रन पर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने वाले अंकित को मिला.
फजल खुर्शीद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन आरा को मिली जीत फाइनल मैच 22 सितम्बर को निर्धारित
टूर्नामेंट के संरक्षक और व्यवस्थापक पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गोपाल सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रत्येक टीम को एक दूसरे से तीन मैच खेलना है. अंकों के आधार पर टीम फाइनल में पहुंचेगी. फाइनल मैच 22 सितम्बर को इसी मैदान पर खेली जाएगी.