भोजपुर:जिले में गोपालगंज हत्याकांड के खिलाफ सीपीआई एमएल ने धरना प्रदर्शन किया. ये धरना प्रदर्शन पीरो, बरॉव, अगिआंव बाजार, केशवां और लहठान प्रखंडों में आयोजित की गई. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान माले कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ मुआवजा और जेडीयू विधायक की गिरफ्तारी की मांग की है.
इस धरना प्रदर्शन के दौरान माले नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन में बीजेपी और जेडीयू संरक्षित अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. सरकार के संरक्षण में अपराधी खुलेआम अपने राजनीतिक विरोधियों और सरकार के खिलाफ आवाज उठाने आंदोलनकारियों को गोलियों से भून रहा है. वहीं, कुछ जगहों पर लाठी-डंडे से पीटकर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाकर विरोधियों की आवाज को बंद किया जा रहा है. ये सब घोर निंदनीय ही नहीं लोकतंत्र विरोधी भी है.
गोपालगंज हत्यकांड के खिलाफ सीपीआई एमएल का धरना परदर्शन मुआवजे के साथ सुरक्षा की गारंटी देने की मांग
इसके अलावा माले नेताओं ने गोपालगंज हत्याकांड के पीड़ित के परिजनों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग के साथ घायल जेपी यादव की बेहतर इलाज की व्यवस्था और उसके परिवार की सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की. साथ ही सभी विरोधियों पर से फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग की गई.
सरकार पर आरोप
इस मौके पर पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह ने कहा कि इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता जेडीयू के बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडेय हैं. हत्याकांड से पूरा गोपालगंज दहल उठा है और अमरेंद्र पांडेय का अब तक गिरफ्तार नहीं होना, सुशासन की सरकार के माथे पर कलंक का टीका है. अगर नीतीश सरकार जनता और लोकतंत्र के प्रति थोड़ा भी जबाबदेह हैं तो अमरेंद्र पांडेय को तुरंत गिरफ्तार कर उसकी विधानसभा सदस्यता रद्द करें.