भोजपुर: महागठबंधन की स्थिति भोजपुर में काफी मजबूत नजर आ रही है. तरारी से महागठबंधन की ओर से भाकपा (माले) ने सुदामा प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा था. सुदामा को तरारी की जनता ने जीत का आशिर्वाद दिया है.
भोजपुर: तरारी विस से महागठबंधन प्रत्याशी की जीत, सरकार बनाने का दावा - vital role of bjp in bihar
भोजपुर के सात में से पांच सीटों पर महागठबंधन ने कब्जा जमाया है. तरारी से भाकपा (माले) के सुदामा प्रसाद को जीत मिली है. जीत के बाद सुदामा प्रसाद ने जनता को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया.
कम्युनिस्ट पार्टियों का दबदबा
तरारी विधानसभा सीट से सीपीआइएमएल के सुदामा प्रसाद विधायक हैं. कम्युनिस्ट पार्टियों का यहां अच्छा दबदबा देखने को मिलता है. कौशल कुमार विद्यार्थी को बीजेपी, सुदामा प्रसाद को भाकपा माले, संतोष सिंह को रालोसपा और सुनील कुमार पांडेय निर्दलीय के तौर पर मैदान में ताल ठोक रहे थे.
सुदामा प्रसाद ने लोगों का किया शुक्रिया
एक बार फिर से तरारी के वर्तमान विधायक सुदामा प्रसाद ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के प्रत्याशी कौशल विद्यार्थी को हराकर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हमने अच्छी सीटें हासिल की है. बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है.