बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कृषि कानून के खिलाफ आरा में भाकपा माले का विरोध प्रदर्शन - farmer protest against modi gov.

कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में मंगलवार को किसान महासभा और इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले भाकपा-माले ने आरा में भी धरना-प्रदर्शन किया.

कृषि कानूनों के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन
कृषि कानूनों के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन

By

Published : Dec 15, 2020, 3:55 PM IST

भोजपुरः कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में मंगलवार को किसान महासभा और इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले भाकपा-माले ने आरा में भी धरना-प्रदर्शन किया. जिला समाहरणालय के सामने आयोजित धरने में माले विधायक सुदामा प्रसाद और मनोज मंजिल भी मौजूद रहे.

किसानों के प्रदर्शन को अनदेखा कर रहे पीएम

प्रदर्शन में भाकपा माले के दोनों विधायकों ने कोरोना काल मे लाए गए कृषि कानून को पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की साजिश बताया. माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि कृषि कानून देश का काला कानून है. इस कानून को केंद्र सरकार को वापस लेना ही होगा.

कृषि कानून के खिलाफ आरा में भाकपा माले का विरोध प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के प्रदर्शन को अनदेखा कर रहे हैं. देश के लाखों किसान कड़ाके की ठंड में बच्चे और पत्नी के साथ 20 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनको अनदेखा कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details