भोजपुर: जिले के पीरो में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रतिरोध दिवस मनाया. इस दौरान पार्टी कार्यालय सहित प्रखंड के गांवो में धरना दिया गया. अगिआंव बाजार, लहठान, सलखना, खननी खुर्द, सम्भल टोला, बरांव, केशवां, एयार, फड़ौरा गांवो में धरने के दौरान पार्टी की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया.
भोजपुर: CPI(ML) ने मनाया प्रतिरोध दिवस, पार्टी कार्यालय सहित प्रखंड के गांवों में दिया धरना - विशेष आर्थिक पैकेज
पूर्व विधायक चन्द्रदीप सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार राहत पैकेज के नाम पर आम लोगों को धोखा दे रही है. विशेष आर्थिक पैकेज से आम लोगों को कुछ भी नसीब नहीं होने वाला है.
'राहत पैकेज के नाम पर धोखा'
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार राहत पैकेज के नाम पर धोखा दे रही है. सड़कों पर प्रवासी मजदूरों की लगातार मौत हो रही है. क्वॉरेंटाइन केंन्द्र यातना गृह बनते जा रहे हैं. कहीं भी सरकार की तरफ से उचित व्यवस्था नजर नहीं आ रही है.
केंद्र सरकार पर निशाना
पूर्व विधायक चन्द्रदीप सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार राहत पैकेज के नाम पर आम लोगों को धोखा दे रही है. विशेष आर्थिक पैकेज से आम लोगों को कुछ भी नसीब नहीं होने वाला है. धरना-प्रदर्शन में मनीर आलम, दिनेश्वर राम, सन्नी पासवान सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.