आराः जिले में बढ़ते अपराध और हाल ही में तरारी में हुए पूर्व माले नेता की हत्या के खिलाफ भाकपा माले ने आरा शहर समेत पूरे जिले का चक्का जामकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भोजपुर के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले कोइलवर पुल पर भी माले कार्यकर्ताओं ने जाम कर अपना विरोध प्रकट किया.
आराः बढ़ते अपराध के खिलाफ CPI माले का प्रदर्शन, सड़क पर उतरकर किया चक्का जाम - आरा की खबर
माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि माले नेता झरी पासवान के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हम सड़क पर उतरे हैं. वहीं बिहिया में व्यवसायी का बेटा भी कई दिनों से लापता है. जिसकी बरामदगी भोजपुर पुलिस नहीं कर सकी है.
अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे तरारी से माले विधायक सुदामा प्रसाद में कहा कि माले नेता झरी पासवान के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हम सड़क पर उतरे हैं. वहीं बिहिया में व्यवसाई के पुत्र भी कई दिनों से लापता है जिसकी बरामदगी भोजपुर पुलिस नही कर सकी है. बिहार में अपराध का ग्राफ दिन -प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और सुशासन बाबू इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं.
...नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन
वहीं, कोइलवर में जाम कर रहे भाकपा माले के कार्यकता नंद जी ने कहा कि झरी पासवान के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी हो और सरकार मृतक के परिवार वाले को 10 लाख रुपये का मुआवजा दे. साथ ही भोजपुर एसपी और डीएम को हटाया जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो और बड़ा आंदोलन की तैरारी की जाएगी.