बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आराः बढ़ते अपराध के खिलाफ CPI माले का प्रदर्शन, सड़क पर उतरकर किया चक्का जाम - आरा की खबर

माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि माले नेता झरी पासवान के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हम सड़क पर उतरे हैं. वहीं बिहिया में व्यवसायी का बेटा भी कई दिनों से लापता है. जिसकी बरामदगी भोजपुर पुलिस नहीं कर सकी है.

भोजपुर

By

Published : Oct 17, 2019, 1:57 PM IST

आराः जिले में बढ़ते अपराध और हाल ही में तरारी में हुए पूर्व माले नेता की हत्या के खिलाफ भाकपा माले ने आरा शहर समेत पूरे जिले का चक्का जामकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भोजपुर के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले कोइलवर पुल पर भी माले कार्यकर्ताओं ने जाम कर अपना विरोध प्रकट किया.

विरोध प्रदर्शन करते भाकपा माले के कार्यकर्ता

अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे तरारी से माले विधायक सुदामा प्रसाद में कहा कि माले नेता झरी पासवान के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हम सड़क पर उतरे हैं. वहीं बिहिया में व्यवसाई के पुत्र भी कई दिनों से लापता है जिसकी बरामदगी भोजपुर पुलिस नही कर सकी है. बिहार में अपराध का ग्राफ दिन -प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और सुशासन बाबू इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

...नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन
वहीं, कोइलवर में जाम कर रहे भाकपा माले के कार्यकता नंद जी ने कहा कि झरी पासवान के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी हो और सरकार मृतक के परिवार वाले को 10 लाख रुपये का मुआवजा दे. साथ ही भोजपुर एसपी और डीएम को हटाया जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो और बड़ा आंदोलन की तैरारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details