भोजपुरःजिले की अगिआंव विधानसभा सीट से माले प्रत्याशी मनोज मंजिल ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की. वो करीब 47 हजार मतों से आगे रहे और जेडीयू के सिटिंग विधायक प्रभु नाथ राम को शिकस्त दी.
मतगणना शुरू होने के बाद शुरू से ही प्रभुनाथ राम पीछे रहे और शाम होते-होते मनोज मंजिल का मत इतना आगे चला गया कि समर्थक खुशी से झुमने लगे. समर्थकों ने पहले ही जीत का दावा कर दिया और अंत में प्रसाशन के द्वारा भी पुष्टि की गई.
छात्र और किसानों का मुद्दा अहम
मनोज मंजिल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जेडीयू के विधायक से अगिआंव की जनता कभी खुश नहीं रही. अगिआंव विधायक ने कभी क्षेत्र के स्थानीये मुद्दा नहीं उठाए.
वहीं, मनोज मंजिल आने वाले अपने कार्यकाल पर बोले कि छात्र और किसानों का मुद्दा मेरे लिए अहम रहेगा. अगिआंव के नौजवानों के लिए रोजगार उपलब्ध कराना भी मेरी प्राथमिकता रहेगी.
वामदलों के हौसले बुलंद
बता दें कि बिहार की राजनीति में हाशिये पर जा चुकी सीपीआई ने इस बार पूरे बिहार में 17 सीटें हासिल की है. महागठबंधन की तरफ से सीपीआई को 29 सीटें दी गईं थी, जिसमें से 17 सीटें उसके खाते में गईं है. इस कामयाबी के बाद वामदलों के हौसले काफी बुलंद हैं.