भोजपुरः पूरे देश में शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया. इसी कड़ी में जिले के 7 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण कोईलवर में काफी देरी से टीकाकरण की शुरुआत हुई. कोईलवर में 2 बजे पहला वैक्सीनेशन हेल्थवर्कर को लगा.
फीता काटकर वैक्सीनेशन की शुरुआत
कोईलवर पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मी सुबह 10 बजे से ही टीकाकरण के लिए तैयार बैठे थे. लेकिन कोई भी हेल्थवर्कर टीका लेने दोपहर के 1 बजे तक नहीं पहुंचा. इसके बाद कोईलवर अस्पताल प्रबंधन ने फोन करके टीकाकरण के लिए लोगों को बुलाया. करीब 1:03 बजे पहली महिला टीका लेने के लिए पहुंची, जब कुल 10 लोग पहुंच गए तब करीब 2 बजे डीएसएलआर, बीडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी ने फीता काटकर वैक्सीनेशन की शुरुआत की.
कोईलवर PHC में 2 बजे शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण, 1 बजे तक नहीं पहुंचे थे लोग - कोइलवर पीएचसी
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले चरण में 100 हेल्थवर्कर को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया जाएगा.
हेल्थवर्कर को लगाया गया टीका
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले चरण में 100 हेल्थवर्कर को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन के टीका लगाने आए हेल्थवर्कर के हाथों को सबसे पहले सेनेटाइज किया गया. इसके थर्मल स्क्रिनिंग करके वैक्सीनेशन रूम में रेजिस्ट्रेशन किया गया. पहचान मिलान करने के बाद ऑफिसर के पास ले जाकर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेते हुए हेल्थवर्कर को टीका लगाया गया.
लेट शुरू हुआ वैक्सिनेशन
डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि टीका लगाने के बाद हेल्थवर्कर को आधे घंटे के लिए ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया. इसके बाद किसी तरह की दिक्कत नहीं होने पर उन्हें घर की अनुमति दी गई. वहीं उन्होंने कहा कि कुछ चूक रह गई थी जिससे वैक्सिनेशन में लेट हुआ.